ताजा खबरें

Park Hotels IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

Park Hotels IPO: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 31, 2024 | 2:20 PM IST

Park Hotels IPO: लग्जरी होटल चलाने वाली दिल्ली की कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) ने अपने सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 147-155 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

इसमें 600 करोड़ रुपये ताजा शेयर और 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश के माध्यम से जुटाने का लक्ष्य है।

सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा Park Hotels IPO?

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

यह भी पढ़ें : BLS E-Services IPO: ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा बीएलएस ई-सर्विसेज का IPO, अप्लाई करने से पहले चेक करें सभी डिटेल्स

जानें Park Hotels IPO से जुड़ी अन्य जानकारी:

निवेशक न्यूनतम 96 शेयरों के लिए और उसके बाद 96 के गुणक में बोली लगा सकते हैं। इसलिए खुदरा निवेशकों का न्यूनतम निवेश 14,112 रुपये होगा। ऊपरी स्तर पर बोली राशि बढ़कर 14,880 रुपये हो जाएगी।

किसके लिए कितने रिजर्व होंगे शेयर

योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए सार्वजनिक निर्गम में कम से कम 75% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% तक और रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 10% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

इन तारीख को रखें याद

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।

यह भी पढ़ें : Azad Engineering Share Price: Sachin Tendulkar ने किया है इस कंपनी में निवेश, शेयर में आज लगा 20% का अपर सर्किट

कौन हैं Park Hotels IPO के मर्चेंट बैंकर?

JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। एपीजे सुरेंद्रा पार्क होटले के आईपीओ में ₹600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी इश्यू जबकि ₹320 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

प्रमोटर एपीजे ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी IV पार्क होटल सह-निवेशक 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

First Published : January 31, 2024 | 2:20 PM IST