वनवेब के 36 उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित, वैश्विक कवरेज की राह पर अग्रसर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:21 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने उपग्रह संचार कंपनी वनवेब के 36 उपग्रहों को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है।
LVM3 रॉकेट से हुआ सफल प्रक्षेपण

लंदन स्थित कंपनी नेटवर्क एक्सिस एसोसिएटेड लिमिटेड (वन वेब) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ISRO और NSIL का यह उपग्रह प्रक्षेपण भारत के अग्रणी अंतरिक्ष संगठन के सबसे बड़े वाणिज्यिक ऑर्डर में से एक और LVM3 रॉकेट के जरिये हुआ पहला प्रक्षेपण अभियान है।
648 उपग्रहों में से 462 उपग्रह का समूह पूरा हो जाएगा 

बयान के मुताबिक, ‘ISRO और NSIL ने श्रीहरिकोटा स्थित प्रक्षेपण केंद्र से 36 वेब वन उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।’ वन वेब ने कहा कि यह इस साल का दूसरा और कुल 14वां प्रक्षेपण है। इसके साथ ही धरती की निचली कक्षा में 648 उपग्रहों का बेड़ा तैयार करने की वनवेब की योजना का 70 फीसदी यानी 462 उपग्रह का समूह पूरा हो जाएगा। यह बेड़ा दुनियाभर में उच्च गति वाली तेज कनेक्विटी देगा।
वैश्विक कवरेज की राह पर अग्रसर वनवेब

कंपनी ने बयान में कहा कि अब चार प्रक्षेपण और करने पर वनवेब वर्ष 2023 तक सक्रिय वैश्विक कवरेज की राह पर अग्रसर होगा। लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक वनवेब उद्यमों के साथ-साथ गांवों, नगर पालिकाओं, स्कूलों और यहां तक की देश के सुदूर कोनों तक सुरक्षित समाधान मुहैया करवाएगा। ISRO के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग में सचिव सोमनाथ एस ने इसे देश और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक ऐतिहासिक घटना बताया।
वन वेब में सबसे बड़ी निवेशक भारती ग्लोबल

वन वेब की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भारती ग्लोबल है। वन वेब के कार्यकारी चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह प्रक्षेपण कंपनी के लिए एक उल्लेखनीय पड़ाव है। उन्होंने कहा, ‘भारत से प्रक्षेपण कार्यक्रम के नए चरण में हम अपने वैश्विक कवरेज को बढ़ाने की दिशा में बढ़े हैं। यह भारत और दक्षिण एशिया में कनेक्टिविटी देने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।’ 

मित्तल ने कहा, ‘ISRO और NSIL के इस प्रक्षेपण से भारत में अंतरिक्ष क्षेत्र के दरवाजे और देश में अरबों डॉलर आने की संभावनाओं के दरवाजे खुल गए हैं।’ वन वेब के मुख्य कार्यकारी रील मास्टरसन ने कहा, ‘वैश्विक कवरेज नेटवर्क को बढ़ाने की हमारी रणनीति के मूल में सहयोग की यह भावना है।’मNSIL के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक राधाकृष्णन डी ने कहा, ‘हम वन वेब के साथ साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं।’

First Published : October 23, 2022 | 4:52 PM IST