facebookmetapixel
₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 145 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाक्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?

हाईब्रिड एन्युटी मॉडल में सुधार करेगा एनएचएआई

Last Updated- December 11, 2022 | 2:36 PM IST

कर्ज में दबे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) राजमार्ग से जुड़े हाईब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) में दो बड़े बदलाव सुधार करने जा रहा है। इससे न केवल परियोजनाओं की संख्या बढ़ेगी, बल्कि एनएचएआई पर वित्तीय दबाव भी कम होगा।   
सूत्रों ने कहा कि एनएचएआई सड़क निर्माताओं को अग्रिम भुगतान में कम से कम 50 फीसदी की कटौती की योजना बना रहा है। इससे वह उतने ही बजट में अधिक परियोजनाएं ले सकेगा। प्राधिकरण एचएएम परियोजनाओं के लिए वित्त जुटाने की समयसीमा भी कम करने पर विचार कर रहा है।
इससे राजमार्ग निर्माण में देरी कम हो सकेगी।  एचएएम व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार 40 फीसदी लागत निर्माण सहायता के रूप में देती है जबकि 60 फीसदी राशि खुद ठेकेदार जुटाता है। यह राशि ठेकेदार को एन्युटी के जरिए वापस कर दी जाती है। एनएचएआई सड़क निर्माताओं को दिए जाने वाले अग्रिम को परियोजना के 10-20 फीसदी तक घटाने पर विचार कर रहा है। 
प्राधिकरण ने शुक्रवार को विचार-विमर्श के लिए इससे जुड़े भागीदारों को बुलाया है। फिलहाल चुनिंदा परियोजनाओं के लिए इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। विचार-विमर्श के दौरान इन परियोजनाओं के लिए पात्रता मानक तय करने पर भी जोर होगा। उद्योग के अनुमान के अनुसार हाल में दी गई 80 फीसदी से अधिक परियोजनाएं एचएएम मॉडल के तहत आती हैं। प्राधिकरण के अनुसार नए प्रस्ताव से निजी-सार्वजनिक भागीदारी का दायरा बढ़ेगा और राजमार्ग के विकास की गति भी बढ़ेगी। 
विशेषज्ञों का कहना है कि मॉडल बड़े भुगतान को रोकने और स्थगित करने की भी अनुमति देगा क्योंकि उन्हें एन्युटी के भीतर समाहित किया जाएगा। जिससे शीर्ष राजमार्ग प्राधिकरणके लिए निकट अवधि के लागत दबाव कम हो जाएंगे। एनएचएआई ने अपने पत्र में कहा, ‘यह मॉडल रियायतग्राहियों और वित्तीय संस्थानों के लिए उच्च पूंजी आधार पर तुलनीय रिटर्न भी प्रदान करेगा।’
एनएचएआई वित्तीय समापन की समय सीमा 150 दिनों से कम करने के प्रस्ताव पर भी काम कर रहा है। इससे रकम जुटाने में देरी होती है। 
एनएचएआई ने इस वित्त वर्ष 6500 किलोमीटर राजमार्ग परियोजनाएं पूरी करने पर विचार कर रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, प्रमुख भारतमाला परियोजना अकेले वित्त वर्ष 2024 तक 13000 किलोमीटर राजमार्ग प्रदान करेगा।

First Published - September 29, 2022 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट