केंद्र ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोकथाम उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है और यह बीमारी देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चुनौती बनी हुई है जिसके मद्देनजर कोविड दिशानिर्देशों को जारी रखने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा नियम 30 नवंबर तक जारी रहेंगे।
उन्होंने पिछले महीने कहा था कि ऐसी आशंका है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन नहीं किया जाएगा खासकर त्योहारों के दौरान और इसलिए दिशानिर्देशों को लागू करना जरूरी है। गृह सचिव ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नियमित रूप से अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले हर जिले के संक्रमण मामले, अस्पताल, आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन को अपने टीकाकरण कार्यक्रमों को जारी रखना चाहिए ताकि पात्र आयु समूहों के टीकाकरण में तेजी लाई जा सके और पात्र लाभार्थियों को दूसरी खुराक देने के लिए प्राथमिकता पर रखा जा सके। गृह सचिव ने मुख्य सचिवों से जिले और अन्य सभी संबंधित स्थानीय अधिकारियों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार आवश्यक उपाय करें ताकि कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए सलाह दी जा सकेदेश में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई। इलाज वाले मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है।