Navratri Special Train: नवरात्रि का त्योहार आज यानी 26 सितंबर को पूरे देश में मनाया जा रहा है। ऐसे में भारतीय रेल ने यात्रियों को खुशखबरी दी है जो इस नवरात्रि वैष्णो देवी मंदिर जाने की सोच रहे हैं।
IRCTC ने ट्रेन यात्रियों के लिए कटरा तक ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बता दें कि IRCTC इस नवरात्रि दो स्पेशल AC ट्रेन को भारत गौरव यात्रा के तहत चलाएगी।
आईआरसीटीसी ने बताया कि यह ट्रेन चार रात और पांच दिनों के लिए चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इसमें 11 समर्पित 3 टीयर एसी कोच होंगे। साथ ही इस ट्रेन में एक बार में 600 लोग यात्रा कर सकते हैं।
किस शहर के श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
खबरों के मुताबिक, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना आदि इन शहरों के लोग इस ट्रेन में सवार होकर वैष्णो देवी की यात्रा कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को चलाने का फैसला यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए लिया है।
क्या होंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी की इस स्पेशल ट्रेन की टिकट के अलावा यात्रियों को एक रात कटरा में AC होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी और साथ ही दो ब्रेकफास्ट, एक लंच और एक डिनर, नॉन एसी रोड व्हीकल, इंश्योरेंस और जीएसटी की सुविधाएं भी मिलेंगी। बता दें कि यात्रियों को दो रातें ट्रेन में ही गुजारनी पड़ेगी, इस बीच ट्रेन में आपको भोजन भी दिया जाएगा।
जानिए क्या होगा किराया
सिंगल ऑक्यूपेंसी- 8300 रुपये
डबल ऑक्यूपेंसी- 6585 रुपए
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 6390 रुपए
चाइल्ड विद बेड – 5440 रुपए
चाइल्ड विदाउट बेड – 4755 रुपए
कैसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अभी इस स्पेशल ट्रेन में 18 सीटें बची हुई हैं। अगर आप बुकिंग कराना चाहते हैं, तो जल्द आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर अपनी सीट बुक कर लें। इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं।
बता दें कि IRCTC ने भक्तों के लिए टूर पैकेज भी पेश किया है जिसमें ठहरने, खाने और यात्रा की व्यवस्था दी जाएगी। यह टूर पैकेज 5 दिन और चार रात का होगा।
कब और कहां से चलेगी ट्रेन
नवरात्रि की यह स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप होंगी। पहली ट्रिप 25 से 29 सितंबर के बीच और दूसरी 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कटरा तक जाएगी।