ताजा खबरें

iPhone 15 Price comparison: भारत के मुकाबले US और Dubai में iPhone 15 कितना सस्ता ? जानें

Apple ने मंगलवार को अपने 'वंडरलस्ट इवेंट' में अपने iPhone की नयी सीरीज की घोषणा कर दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 13, 2023 | 6:56 PM IST

भारत में iPhone को लेकर युवाओं में अक्सर क्रेज देखा जाता है और इसे केवल एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि ‘स्टेटस सिम्बल’ के रूप में भी देखा जाता है। लोग हर साल सितंबर में आईफोन के नए मॉडल के आने का इन्तजार करते हैं और बाजार में मिलते ही अपने पुराने को आईफोन को नए से बदल लेते हैं।

हालांकि, हम कई बार देखते है कि हमारा कोई दोस्त या रिश्तेदार अमेरिका या दुबई से आईफोन मंगाते हैं और उन्हें यह भारत के मुकाबले सस्ते पड़ते हैं।

इस बीच Apple ने मंगलवार को अपने ‘वंडरलस्ट इवेंट’ में अपने iPhone की नयी सीरीज की घोषणा कर दी। टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने नए फीचर्स में USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स, ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9, ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स प्रो 2 लॉन्च किया है।

प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू

iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे जबकि फ्लैगशिप फोन की शिपिंग 22 सितंबर से शुरू होगी। आइयें जानते है कि भारत के मुकाबले अमेरिका और दुबई में कितनी है नए आईफोन की कीमत ?

Apple iPhone 15 सीरीज की भारत में कीमत:

Apple के चार नए फोन में iPhone 15 का 128GB वाला मॉडल भारत में 79,900 रुपये से मिलेगा। ग्राहकों को 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले iPhone 15 के लिए 1,09,900 रुपये भरने होंगे।

वहीं, हाई-एंड iPhone 15 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,34,900 रुपये, 256GB वेरिएंट के लिए 1,44,900 रुपये और 512GB वाले वेरिएंट के लिए 1,64,900 रुपये जबकि 1TB वाले वेरिएंट के लिए 1,84,900 रुपये रखी गई है।

अब जानते हैं US में कितना का मिलेगा iPhone 15

Apple ने अमेरिका में iPhone 15 के बेस मॉडल और iPhone 15 Pro की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, iPhone 15 Pro Max वेरिएंट की कीमत में 100 डॉलर की वृद्धि की गई है।

अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,300 रुपये) से शुरू होती है जबकि iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर (लगभग 74,500 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro वेरिएंट 999 डॉलर (लगभग 82,800 रुपये) और iPhone 15 प्रो मैक्स 1,199 डॉलर (लगभग 99,400 रुपये) में मिल रहा है।

दुबई में iPhone 15 सीरीज की कीमत:

दुबई में iPhone 15 की कीमत 3,399 दिरहम (लगभग 76,700 रुपये) से शुरू होती है जबकि iPhone 15 Plus की कीमत 3,799 दिरहम (लगभग 85,700 रुपये) से शुरू है।

इसके अलावा हाई-एंड iPhone 15 Pro की कीमत 4,299 दिरहम (लगभग 97,000 रुपये) से शुरू होती है और iPhone 15 Pro Max की कीमत 5,099 दिरहम (लगभग 1,15,00 रुपये) रखी गई है।

First Published : September 13, 2023 | 6:56 PM IST