facebookmetapixel
घूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहींVeg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने बताई सच्चाईहिंदी नाम वाले बिलों पर चिदंबरम क्यों भड़के? जानिए पूरा विवाद

राज्यों को धार्मिक यात्राओं और संक्रमण के लिए हिदायत

Last Updated- December 11, 2022 | 5:57 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर देश भर में आगामी त्योहारों और यात्राओं के दौरान कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारियों का संक्रमण रोकने के लिए भारी भीड़ को संभालने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। अमरनाथ यात्रा, कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा जैसी प्रमुख धार्मिक यात्राएं अगले कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना है।
अपने पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि आने वाले महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में कई सौ किलोमीटर की यात्राओं में लोगों का भारी जमावड़ा लगने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि मुख्य रूप से सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित इस तरह के जमावड़े से कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारियों के संक्रमण को सहायता मिलने की आशंका है।
इसके मद्देनजर मंत्रालय ने राज्यों को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है, जैसे – इन आयोजनों में हिस्सा लेने वालों में बीमारी के लक्षण नहीं होने चाहिए और उनका पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका हो, वरिष्ठ नागरिक या अन्य बीमारी वाले लोगों को इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनने से पहले डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। राज्यों को उन मार्गों की पहचान करने के लिए भी कहा गया है, जहां से इस तरह की धार्मिक यात्राएं गुजरेंगी और इन मार्गों पर स्वास्थ्य डेस्क के लिए प्रावधान करने के लिए भी कहा गया है। केंद्र ने सिफारिश की है कि गंभीर मामलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित करने और पहुंचाने का प्रावधान भी किया जाना चाहिए।
केंद्र ने राज्यों को दी गई अपनी हिदायत में कहा है कि रुकने वाले स्थल स्क्रीनिंग और हाथ धोने के इंतजाम के साथ अच्छी तरह हवादार होने चाहिए, जिला अधिकारियों द्वारा इन स्थानों को नियमित रूप से और लगातार कीटाणुरहित किया जाना चाहिए।
इसके अलावा इन राज्यों को कोविड-19 पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महामारी वाले रोगों के लिए अपने एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) मजबूत करने के लिए कहा गया है।
राज्यों से कहा गया है कि जहां भी जरूरी हो अस्पताल के बिस्तरों के बुनियादी ढांचे की समीक्षा करें और उसे मजबूत करें तथा आवश्यक दवाओं, चिकित्सा ऑक्सीजन का इंतजाम करें।

First Published - June 29, 2022 | 12:53 AM IST

संबंधित पोस्ट