रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को प्रभावित कर रहे लंबे समय वाले अधिक तापमान से गेहूं उत्पादन कम होगा और इससे बिजली कटौती में इजाफा हो सकता है। यह पहले से ही अधिक स्तर वाली महंगाई को बढ़ा सकता है तथा वृद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है।
मूडीज ने एक बयान में कहा कि दीर्घावधि में भौतिक जलवायु जोखिमों के प्रति भारत के अत्यधिक नकारात्मक ऋण जोखिम का मतलब है कि इसकी आर्थिक वृद्धि ज्यादा अस्थिर हो जाएगी, क्योंकि इसे जलवायु संबंधी झटकों की बढ़ती तथा अत्यधिक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन जोखिमों का देश के अत्यधिक नकारात्मक पर्यावरण संबंधी जोखिम जारीकर्ता प्रोफाइल स्कोर और ऋण प्रभाव स्कोर में योगदान रहता है। 15 मई को भारत (बीएए3 स्थिर) की राजधानी नई दिल्ली में 49 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था।