ताजा खबरें

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कल, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच

डोमिनिका में सिर्फ तीन दिन तक चले पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें अपनी लय और फॉर्म को बरकरार रखने पर होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:21 PM IST

भारत और वेस्ट इंडीज (India Vs West Indies 2nd Test Match) के बीच दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच कल यानी गुरुवार से खेला जाएगा। डोमिनिका में सिर्फ तीन दिन तक चले पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें अपनी लय और फॉर्म को बरकरार रखने पर होगी।

वहीं, कमजोर दिख रही वेस्ट इंडीज की टीम की कोशिश भारत को इस टेस्ट मैच में टक्कर देने की होगी। कुल मिलाकर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद वापसी की है और गुरुवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट शुरू होने पर टीम हावी होने की कोशिश करेगी।

पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 विकेट लेकर खेल को पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दूसरी ओर, डेब्यूटेंट यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की 171 रनों की पारी शानदार रही।

जयसवाल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया और रवींद्र जडेजा ने इस टेस्ट मैच में कुल 5 विकेट चटके थे।

कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच?

वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 20 जुलाई और सोमवार, 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुरुवार शाम भारतीय समय अनुसार 7 बजे शुरू होगा।

कहां खेला जाएगा वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच?

भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

क्या टीवी पर ब्रॉडकास्ट का होगा दूसरा टेस्ट मैच ?

बता दें कि फैंस वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच दूरदर्शन (डीडी) स्पोर्ट्स चैनल और डीडी-डिश पर मुफ्त में देख सकते हैं।

IND vs WI टेस्ट सीरीज 2023: भारत-वेस्टइंडीज के बीच किस ऐप पर देख सकेंगे दूसरा टेस्ट मैच ?

फैंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को जियो सिनेमा ऐप और फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।

First Published : July 19, 2023 | 5:39 PM IST