facebookmetapixel
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता

Bank Holiday: दिवाली से पहले बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो निपटा लें, कई दिन बंद रहेंगे बैंक

Last Updated- December 11, 2022 | 1:30 PM IST

त्योहारी सीजन में पैसों की जरूरत बढ़ जाती है, मगर इस दौरान कई दिनों तक बैंकों की छुट्टी होती हैं। इससे कई बार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगले 10 दिनों यानी 22 से 31 अक्टूबर के दौरान देश में कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो जल्द निपटा लीजिए। 
कुछ शहरों में खुलेंगे बैंक तो कुछ में रहेंगे बंद
त्योहारी सीजन के आने वाले अगले 10 दिनों यानी 22 से 31 अक्टूबर के दौरान कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज सहित कई अन्य त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं, बैंक भी इसी हिसाब से कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे तो कुछ शहरों में बंद रहेंगे। 
दिवाली के दिन भी यहां खुलें रहेंगे बैंक 
दिवाली के अवसर पर लगभग पूरे भारत में 22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है और 23 अक्टूबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 24 अक्टूबर को गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर सभी जगह दिवाली पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं जयपुर में 25 अक्टूबर को भी बैंक बंद रहेंगे। 26 अक्टूबर को बेंगलुरू, अहमदाबाद, देहरादून और गंगटोक में गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत/भाई दूज/भाई दूज के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
छठ पूजा पर इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे
27 अक्टूबर को भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के अवसर पर कानपुर, लखनऊ, गंगटोक और इम्फाल जैसे शहरों में बैंकों का अवकाश रहेगा। 31 अक्टूबर को छठ पूजा के लिए पटना और  रांची में बैंक बंद रहेंगे।

First Published - October 20, 2022 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट