ताजा खबरें

Adani ग्रुप की कंपनियों पर बिकवाली का भारी दबाव, अबूधाबी की IHC ने घटाई हिस्सेदारी

अबूधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) अदाणी समूह की इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 10:23 AM IST

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। दरअसल इसका कारण है, एक रिपोर्ट जिसमें अबूधाबी की एक कंपनी को लेकर दावा किया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अबूधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) अदाणी समूह की इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। और यही कारण है कि इस खबर के बाद से ही दोनों कंपनियों के शेयर फिसले हैं।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 816.40 रुपये (Adani Energy Solutions Share Price) और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 1001.55 रुपये के भाव (Adani Green Energy Share Price) पर हैं ।

ये भी पढ़ें- Adani Ports & SEZ का बड़ा ऐलान, 195 मिलियन डॉलर के बॉन्ड्स को डिस्काउंट पर करेगी बॉयबैक; चढ़े शेयर

IHC की कितनी हिस्सेदारी

IHC की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.41 फीसदी। ये हिस्सेदारी IHC ने सितंबर 2022 में खरीदी थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अदाणी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए IHC ने एक खरीदार के साथ डील भी शुरू कर दी है। कंपनी इसे अपनी पोर्टफोलियो रीब्रांडिंग स्ट्रैटेजी का एक हिस्सा बता रही है। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि खरीदार कौन है।

ये भी पढ़ें- Adani Green Energy में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये हुआ

तीन कंपनियों में है निवेश
IHC ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 200 करोड़ डॉलर का प्राइमरी कैपिटल इवेस्टमेंट किया था।

 

First Published : September 29, 2023 | 10:23 AM IST