नए दौर की बीमा कंपनी नवी जनरल इंश्योरेंस ने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदना आसान कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों को एकमुश्त सालाना प्रीमियम भुगतान की जगह मासिक किस्तों (ईएमआई) में भुगतान करके बीमा खरीदने का विकल्प दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ग्राहक 240 रुपये प्रति माह की कम किस्त के भुगतान पर स्वास्थ बीमा खरीद सकते हैं। नवी जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ रामचंद्र पंडित ने कहा, ‘मेडिकल और हेल्थकेयर की बढ़ती लागत के बीच नवी का स्वास्थ्य बीमा खरीदने का सब्सक्रिप्शन आधारित विकल्प ज्यादा ग्राहकों के लिए इसे वहनीय बनाएगा।’ कंपनी का दावा है इससे ज्यादा ग्राहकों तक स्वास्थ्य बीमा पहुंचेगा।