देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगभग 60 लाख के आंकड़े तक पहुंच गए और संक्रमण से मरने वालों की तादाद रविवार सुबह तक 94,000 तक हो गई। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि जल्द ही जारी होने वाले दूसरे सीरो सर्वेक्षण के नतीजों से यह संकेत मिलता है कि देश अभी सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता का स्तर हासिल करने की राह से काफी दूर है। स्वास्थ्य मंत्री ने यहा कि 2025 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सार्वजनिक स्वास्थ्य खर्च का दायरा 1.15 फीसदी से बढ़कर 2.5 फीसदी तक हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इसका अर्थ यह हुआ कि इस लघु अवधि में मौजूदा हिस्सेदारी में 345 फीसदी तक की वास्तविक बढ़ोतरी।’
वर्धन ने किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सावधानी बरतने का सुझाव देते हुए कहा कि दूसरे सीरो सर्वेक्षण के नतीजे संकेत देते हैं कि सभी को कोविड की वजह से नियमों का सतर्कता से पालन करना जरूरी होगा। वह अपने सोशल मीडिया मंच पर लोगों से सवालों का जवाब दे रहे थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मई 2020 के पहले सीरो सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ कि देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण की व्यापकता करीब 0.73 फीसदी तक थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्यों को कोविड जांच की कीमत कम करने को कहा है।