फेसबुक की नीति प्रमुख आंखी दास का इस्तीफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:09 PM IST

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की विवादास्पद नीति प्रमुख (भारत) आंखी दास ने कंपनी को अलविदा कह दिया है। वह सोशल मीडिया मंच पर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों को लेकर पाबंदी लगाने के मामले में कथित पक्षपात करने को लेकर चर्चा में थीं।
भारत में फेसबुक के प्रबंध निदेशक अजित मोहन ने एक ईमेल संदेश में कहा, ‘आंखी ने जन सेवा में अपनी दिलचस्पी बढ़ाने के लिए फेसबुक से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। आंखी भारत में हमारे पुराने कर्मियों में से एक थीं और उन्होंने पिछले 9 वर्षों के दौरान कंपनी के विकास और उसकी सेवाओं में अपना अहम योगदान दिया।’
आंखी को भाजपा और अन्य नेताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण भाषा को लेकर आरोपों का सामना करना पड़ा था। उन पर भाजपा के समर्थन में संदेश पोस्ट करने का भी आरोप लगा था।  
उनका इस्तीफा इन आरोपों की वजह से सुर्खियों में आने के करीब ढाई महीने बाद आया है। आंखी वर्ष 2011 में फेसबुक में शामिल हुई थीं।

First Published : October 27, 2020 | 11:45 PM IST