डीएलएफ मॉल ने किराया माफ किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 12:35 PM IST

प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने कोविड-19 के कारण पैदा हुए व्यवधान से परेशान अपने किरायेदारों को राहत देते हुए मार्च 2021 तक किराये में पूर्ण अथवा आंशिक छूट देने की घोषणा की है। कंपनी ने राजधानी में अपनी संपत्तियों के किरायेदारों के लिए संशोधित सकल किराये पट्टे (एमजी) पर पहले ही एक संशोधित योजना की पेशकश
की है।
अपने किरायेदारों को लिखे एक हालिया पत्र में डीएलएफ ने कहा है कि उसने लॉकडाउन शुरू होने से लेकर 15 जून तक की अवधि के लिए पूरे एमजी किराये को माफ करने की योजना बनाई है। जबकि 15 जून से लेकर महीने के आखिर तक की अवधि के लिए एमजी किराये में 75 फीसदी की छूट दी जाएगी। वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के दौरान कंपनी ने 50 फीसदी किराया माफ करने की बात कही है जबकि अगली तिमाही के दौरान एमजी किराये में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च 2021) के दौरान डीएलएफ मॉल अपने किरायेदारों को एमजी किराये में 10 फीसदी की छूट देगी। हालांकि पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 80 फीसदी बिक्री सुचारु करने वाले खुदरा विक्रेताओं को अक्टूबर से दिसंबर 2020 की अवधि और जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान पूरा किराया देना होगा।
डीएलएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अच्छे और बुरे समय में अपने भागीदारों को महत्त्व देते हैं और यह साझेदारी को मजबूती देने का एक उदार तरीका है।’

First Published : June 18, 2020 | 12:08 AM IST