संसद की एक समिति ने निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) से सार्वजनिक संपत्ति के प्रबंधन के संदर्भ में सालाना रिपोर्ट प्रकाशित करने को कहा है। रिपोर्ट में यह भी बताने को कहा गया है कि दीपम सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मूल्य को बढ़ा रहा है या फिर घटा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त पर संसद की स्थाई समिति की रिपोर्ट के अनुसार यह वांछनीय है कि विनिवेश अधिक भरोसेमंद, उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी हो। दीपम को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में इक्विटी प्रबंधन का जिम्मा मिला हुआ है।
सरकार ने बजट में चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, संशोधित अनुमान में इसे कम कर 78,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है।