चीन के टीके कम असरदार: अधिकारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:02 AM IST

चीन के शीर्ष रोग नियंत्रण अधिकारी ने कहा है कि देश के कोरोनावायरस संक्रमण रोधी टीके कम असरदार हैं और सरकार इन्हें और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार कर रही है। चीन के रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के निदेशक गाओ फू ने शनिवार को चेंगदू शहर में एक संगोष्ठी में कहा कि चीन के टीकों में ‘बचाव दर बहुत ज्यादा नहीं है।’
गाओ का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब चीन ने अन्य देशों को टीकों की करोड़ों खुराके दी हैं और पश्चिमी देशों के टीकों के प्रभावी होने पर संशय पैदा करने और बढ़ावा देने की भी वह लगातार कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘अब इस बात पर गंभीरता से विचार हो रहा है कि क्या हमें टीकाकरण प्रक्रिया के लिए अलग-अलग टीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।’
अधिकारियों ने गाओ की टिप्पणी या आधिकारिक योजनाओं में संभावित परिवर्तनों को लेकर सवालों के सीधे जवाब नहीं दिए। लेकिन सीडीसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एमआरएनए-आधारित टीकों पर काम किया जा रहा है। अधिकारी वांग हुआंग ने कहा, ‘हमारे देश में विकसित एमआरएनए-आधारित टीके भी क्लीनिकल परीक्षण चरण में प्रवेश कर चुके हैं।’ विदेश मंत्रालय के अनुसार दो देशों की दवा निर्माताओं कंपनियों, सिनोवैक और सिनोपार्म द्वारा बनाए गए टीके 22 देशों में निर्यात किए गए हैं।

First Published : April 11, 2021 | 11:53 PM IST