खरीदें, बेचें, व्यापार करें : देश में होगा विद्युत ओटीसी बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:13 PM IST

भारतीय विद्युत बाजार के पास एक नया प्लेटफॉर्म होगा जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिजली की खरीद, बिक्री या व्यापार कर सकेगा। इसके तहत परंपरागत (कोयला, गैस और हाइड्रो) और अक्षय ऊर्जा (सौर, पवन) दोनों का व्यापार किया जा सकेगा। ओवर द काउंटर (ओटीसी) बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं को सीधे बिजली का आदान प्रदान करने, कीमत तय करने और समझौता करने की अनुमति होती है।
शीर्ष नियामक केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) ने पिछले हफ्ते देश में ओटीसी प्लेटफॉर्म स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इसको लेकर क्षेत्र के कार्यकारियों का कहना है कि यह दुनिया का पहला विनियमित ओटीसी प्लेटफॉर्म होगा। सीईआरसी ने 2017 के आदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को सीधे खरीदारी करने में मदद करने के लिए देश में नियामकीय ढांचे की जरूरत को चिह्नित किया था।
उसने आदेश में कहा, ‘फिलहाल, ट्रेडिंग लाइसेंसधारी मौजूद हैं जो बिजली के आदान प्रदान के लिए बाजार को बढ़ावा दे सकते हैं। हालांकि, ओटीसी बाजार में क्रेता और विक्रेता के बीच सीधे संवाद की सुविधा मुहैया कराने के लिए कोई प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं है। हमारे विचार में ओटीसी बाजार को बढ़ावा देने के लिए एक नियामकीय तंत्र उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। इसके जरिये क्रेताओं और विक्रेताओं की प्रत्यक्ष भागीदारी होने से उपभोक्ता जरूरत को पूरा करने के लिए बिजली के अप्रयुक्त स्रोतों का पता लगाया जा सकेगा।’
अब पंजीकरण दिशानिर्देश जारी होने से ओटीसी प्लेटफॉर्म स्थापित करने को इच्छुक कोई भी एजेंसी इसके लिए आवेदन कर सकती है। ताजे दिशानिर्देशों में सीईआरसी ओटीसी प्लेटफॉर्म के उद्देश्यों का उल्लेख किया है।
ओटीसी प्लेटफॉर्म एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा जिस पर बिजली के संभावित क्रेताओं और विक्रेताओं के बारे में सूचना होगी, क्रेताओं और विक्रेताओं से संबंधित डेटा का संग्रह किया जाएगा और बाजार साझेदारों को ऐसे ऐतिहासिक डेटा मुहैया कराए जाएंगे और बाजार साझेदारों को ऐसी सेवाएं उन्नत डेटा विश्लेषण उपकरणों के तौर पर मुहैया कराई जाएगी।
फिलहाल, भारतीय विद्युत बाजार के पास विद्युत उत्पादकों और बिजली वितरण कंपनियों के बीच दीर्घावधि बिजली खरीद समझौता और विद्युत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों और एक्सचेंजों के जरिये कई लघु और मध्य अवधि के समझौते हैं। ऊर्जा मंत्रालय के डीईईपी पोर्टल पर डिस्कॉम को उत्पादक कंपनियों से बिजली की खरीद के लिए मध्य अवधि के समझौतों की पेशकश की जाती है।
देश में दो बिजली एक्सचेंज – इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पॉवर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) हैं जो परंपरागत और अक्षय ऊर्जा दोनों के लिए विभिन्न प्रकार के विद्युत समझौतों की पेशकश करते हैं।

 

First Published : February 16, 2022 | 11:18 PM IST