1,800 बैंड के लिए होड़, आज भी जारी रहेगी बोली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:12 PM IST

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के चौथे दिन 232 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली लगी। दूरसंचार कंपनियों के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए आज भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। 27 चरण की बोली के बाद सरकार को स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1,49,855 करोड़ रुपये का कुल राजस्व मिला है। शनिवार को भी बोली जारी रहेगी। कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण प्रति ब्लॉक स्पेक्ट्रम के लिए बोली आधार मूल्य 16.65 करोड़ रुपये से 44.8 फीसदी ज्यादा पहुंच गई है।
नीलामी के पहले दिन चार चरण में ही सरकार को 1,45,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिल गई थीं लेकिन उसके अगले तीन दिन में कई चरण की बोली के बाद इसमें महज 4,855 करोड़ रुपये का ही इजाफा हो पाया है। पिछले दो दिन में केवल 401 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली लगी है और वह भी केवल एक सर्किल की वजह से।
विश्लेषकों का कहना है कि यह बोली उसी ​स्थिति में खत्म होगी जब कोई एक कंपनी पीछे हट जाए।

First Published : July 30, 2022 | 12:35 AM IST