भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के शेष बचे मैच सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस महीने शुरू में आईपीएल टूर्नामेंट बीच में ही रोक दिया गया था। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आईपीएल के शेष मैच कराए जा सकते हैं। दिलचस्प है कि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है।
वैसे टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है लेकिन किसी तरह के व्यवधान की स्थिति में मैच यूएई में खेले जाएंगे। इस तरह, अगर आईपीएल और टी20 विश्व कैप के आयोजनों में काफी कम दिनों का अंतर रह जाएगा, जिसे देखते हुए विज्ञापनदाता पसोपेश में हैं। कुछ मीडिया एजेंसियों के प्रमुखों ने कहा कि बजट सीमित होने के कारण दोनों टूर्नामेंट के लिए विज्ञापन देना विज्ञापनदाताओं के लिए आसान नहीं होगा। मैडिसन मीडिया ऐंड ओओएच के समूह मुख्य कार्याधिकारी विक्रम सखूजा कहते हैं, ‘आईपीएल का आयोजन विज्ञापनदाताओं के लिए अच्छी खबर है तो है लेकिन उन्हें यह तय करना होगा इस टूर्नामेंट में विज्ञापन देने के लिए उनके पास अतिरिक्त रकम है या नहीं क्योंकि टी20 विश्व कप भी ठीक इसके बाद खेला जाना है। ऐसे में विज्ञापनदाताओं को आईपीएल या टी20 विश्व कप में किसी एक का विकल्प चुनना पड़ सकता है। जिनके पास बजट अधिक है वे आईपीएल का विकल्प चुन सकते हैं। रकम खर्च करने को लेकर सतर्क कंपनियां टी20 विश्व कप के साथ जाएंगी।’
मीडिया एजेंसी जेनिथ में उपाध्यक्ष (मीडिया बाइंग, डिजिटल) सजल गुप्ता भी मानते हैं कि कई विज्ञापनदाता किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। वह कहते हैं, ‘विज्ञापनदाताओं के लिए आठ हफ्तों लगातार विज्ञापन देते रहना खासा मुश्किल होगा। दोनों ही टूर्नामेंट अहम हैं और इनमें अपना विज्ञापन दिखाने के लिए उन्हें एक मोटा बजट तैयार करना होगा। ऐसे में कई कंपनियों को किसी एक टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करना पड़ सकता है।’ पिछले वर्ष भी आईपीएल का सितंबर-नवंबर के दौरान हुआ था। भारत में ज्यादातर बड़े त्योहारों भी इसी समय मनाए जाते हैं। मीडिया उद्योग के सूत्रों के अनुसार इससे आईपीएल टूर्नामेंट से डिज्नी-स्टार को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई थी। इनमें 2,800 करोड़ रुपये टेलीविजन पर विज्ञापन से और 380 करोड़ रुपये डिजिटल विज्ञापन राजस्व के तौर पर आए थे। पिछले वर्ष भी आईपीएल यूएई में आयोजित हुआ था। इस वर्ष आईपीएल भारत में ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होते देख डिज्नी-स्टार ने विज्ञापन दरों में 10-15 प्रतिशत का इजाफा कर दिया था। हालांकि कोविड-19 संक्रमण के मामले बढऩे के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल अस्थायी रूप से बीच में रोक दिया। इस वर्ष आईपीएल देखने वाले लोगों की संख्या भी अधिक नहीं थी। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट के शेष मैच जल्द ही अनुकूल समय पर आयोजित कराए जाएंगे। उनका इशारा सितंबर-अक्टूबर के दौरान मैचों के आयोजन की तरफ था। इस बारे में संपर्क साधने पर डिज्नी-स्टार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कंपनी ने विज्ञापनदाताओं को मौजूदा अनुबंध जारी रखने या टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए नया करार करने का विकल्प दिया है।
हालांकि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) जैसे विज्ञापनदाताओं का कहना है कि टी20 विश्व कप उनके लिए एक बड़ा मंच है। जीसीएमएएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी कहते हैं, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल एक बड़ा और रोमांचक टूर्नामेंट है लेकिन टी20 विश्व कप का आयोजन भी तो हरेक साल नहीं होता है। इतना ही नहीं, टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में अधिक टीमें होंगी जिनमें दर्शकों की दिलचस्पी अधिक होगी।’