चीन के और 43 ऐप पर लगाई रोक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 8:55 PM IST

भारत ने चीन से जुड़ी ऐप कंपनियों को एक और झटका देते हुए 43 ऐप को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें अलीबाबा समूह का लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेल पोर्टल अलीएक्सप्रेस भी शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत इन ऐप पर पाबंदी लगाने के आज आदेश जारी किए।
आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘ भारत की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ पक्षपात पूर्ण गतिविधियों में संलिप्त रहने और सुरक्षा के लिए खतरा होने की वजह से इन ऐप पर पाबंदी लगाई गई है।’ यह निर्णय भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मंत्रालय से मिली समग्र रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
जिन ऐप पर पाबंदी लगाई गई है उनमें शॉर्ट वीडियो ऐप स्नैक वीडियो और अलीपे कैशियर शामिल हैं। अलीएक्सप्रेस और स्नैक वीडियो को गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। इसके अलावा शाइन और क्लब फैक्टरी जैसे शॉपिंग ऐप को कुछ हफ्ते पहले ब्लॉक किया गया था। इस बार करीब दर्जन भर डेटिंग ऐप पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिनमें चाइनीज सोशल और वी डेट भी शामिल है।
डेटा मार्केटप्लेस एआईआईएसएमए के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अंकित चौधरी ने कहा, ‘भुगतान, ऑनलाइन डेटिंग पर रोक लगाना आवश्यक था क्योंकि इनकी पहुंच उपयोगकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण जानकारियों तक थी। हमें यह देखना होगा कि भारतीय विकल्प इसकी जगह ले सकते हैं या नहीं।’
उद्योग से जुड़ कुछ लोगों का दावा है कि इनमें से कुछ ऐप पर पहले भी पाबंदी लगाई गई थी लेकिन वे नई पहचान के साथ भारतीय बाजार में वापस आ गए थे। घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी के मुख्य कार्याधिकारी सुमित घोष ने कहा, ‘यह काफी अच्छा कदम है और इससे स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भारतीय संप्रभुता के खिलाफ चीन के ऐप का कोई हथकंडा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ी चिंता है क्योंकि कई सारे ऐप स्मार्टफोन पर अहम जानकारियां एकत्र करते हैं, जिसका सेवाओं से कोई मतलब नहीं होता है। साइबर सुरक्षा फर्म सेफहाउस टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक आदित्य नारंग ने कहा, ‘उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में उपयोगकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके मोबाइल फोन सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड हों।’
सरकार ने अब तक चीन से जुड़े 220 ऐप पर पाबंदी लगाई है। इनमें पबजी, टिकटॉक, वीचैट और अलीपे जैसे चर्चित ऐप भी शामिल हैं। पबजी पर रोक लगाने के बाद कंपनी अब पबजी मोबाइल इंडिया नाम से भारतीय बाजार के लिए नया गेम लेकर आने की योजना बना रही है, जिसे भारतीय इकाई के जरिये बाजार में उतारा जाएगा।

First Published : November 24, 2020 | 11:24 PM IST