देश में संक्रमण के 40 हजार मामले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:51 AM IST

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन बढ़ोतरी हुई है। देश में अब भी 2,71,282 मरीज इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 प्रतिशत है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 प्रतिशत रह गई है।
देश में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां देश भर में आए कुल नए मामलों के 80 फीसदी से अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 18,918 की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 25,833 नए मामले आए जो देश भर में आए दैनिक मामलों का 65 प्रतिशत है। पंजाब में संक्रमण के 2,369 नए मामले आए हैं, जबकि केरल में 1,899 मामले सामने आए हैं।
मॉल, दफ्तर में सख्ती
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नए दिशानिर्देश जारी किए जिसमें थियेटर और सभागारों में आने वाले लोगों की संख्या सीमित रखने का निर्देश दिया है। सरकार ने कहा है कि 31 मार्च तक 50 फीसदी क्षमता तक ही लोगों को आने की इजाजत दे। सरकार की ओर से इसी तरह की जारी एक अधिसूचना में निजी कार्यालयों को भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करने की मंजूरी दी गई है। हालांकि इससे स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवा वाले कार्यालयों को बाहर रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने खरीदारी के केंद्रों पर भीड़ रोकने के लिए खासतौर पर मुंबई के मॉल के लिए भी दिशानिर्देश जारी दिए हैं जिसके मुताबिक मॉल में जाने वाले लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने जैसे प्रस्ताव भी शामिल हैं जिस पर सोमवार से अमल किया जाएगा।
इसके अलावा सेंट्रल मुंबई के दादर में मौजूद फल, सब्जी और फूल बाजार की जगह भी बदली जा सकती है ताकि भीड़ पर नियंत्रण किया जाए। बीएमसी के एक अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मॉल में औचक तरीके से ग्राहकों की जांच की जाएगी। इन मॉल को म्यूनिसिपल वॉर्ड के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा जो एंबुलेंस भेजकर पॉजिटिव मरीजों को घर या क्वारंटीन केंद्रों पर ले जाएगी।’
वहीं इनफिनिटी मॉल के मुकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्राधिकरण के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया है और संगठित खुदरा क्षेत्र में इस पर नियंत्रण करना आसान भी है। महाराष्ट्र में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों के मामले में यह कहा गया है कि कार्यालय के प्रमुख, कर्मचारियों की मौजूदगी के संबंध में निर्णय लेंगे और कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
पंजाब में नई पाबंदी
पंजाब में कोरोनावायरस के मामले बढऩे के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार से राज्य में कई पाबंदियां लगाने के आदेश दिए जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस महीने के अंत तक बंद रखना और सिनेमाघरों तथा मॉल में लोगों की संख्या पर पाबंदियां लगाना शामिल हैं। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों में सभी सामाजिक समारोहों पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश दिया गया है। इनमें अंतिम संस्कार/ विवाह समारोह शामिल नहीं है। हालांकि, इनमें केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। यह आदेश रविवार से लागू होगा। सिंह ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को 31 मार्च तक प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे तक लोगों को परेशानी के मुक्त टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा है।   
रात में टीकाकरण
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टीकाकरण केंद्र 22 मार्च से रात 9 बजे तक संचालित होंगे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश की एक प्रति स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को एक ट्वीट में साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड ​​मामलों में अचानक वृद्धि का संज्ञान लेते हुए, दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल अपने परिसर में टीकाकरण स्थलों का संचालन कम से कम रात 9 बजे तक करेंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा।’
कर्फ्यू की अवधि बढ़ी
गुजरात के सूरत शहर में कोरोनावायरस के 300 से अधिक नए मामले आने के बाद नगर निगम ने रात के समय कफ्र्यू की अवधि एक घंटे तक और बढ़ाने का फैसला किया है। सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने कहा कि अब रात को 10 बजे के बजाय 9 बजे से कफ्र्यू शुरू होगा और सुबह 6 बजे खत्म होगा।

First Published : March 19, 2021 | 11:36 PM IST