अंतरराष्ट्रीय

Worker Rights: अमेरिका में लाखों और सैलरीड कामगारों को मिलेगा अतिरिक्त काम का भुगतान!

श्रम विभाग ने मंगलवार को कहा कि यह कदम संघीय ‘ओवरटाइम’ पात्रता में पिछले कई दशकों में देखा गया सबसे बड़ा विस्तार है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 24, 2024 | 9:19 PM IST

अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने लाखों और वेतनभोगी कामगारों को अतिरिक्त काम करने पर भुगतान की पात्रता प्रदान करने के लिए नये नियमों को अंतिम रूप दिया है। श्रम विभाग ने मंगलवार को कहा कि यह कदम संघीय ‘ओवरटाइम’ पात्रता में पिछले कई दशकों में देखा गया सबसे बड़ा विस्तार है।

श्रम विभाग ने मंगलवार को कहा कि नियोक्ताओं को एक जुलाई से उन वेतनभोगी कर्मचारियों को ‘ओवरटाइम’ का भुगतान करना होगा जो कुछ कार्यकारी, प्रशासनिक और पेशेवर भूमिकाओं में प्रति वर्ष 43,888 अमेरिकी डॉलर से कम कमाते हैं। इस सीमा को 2025 के प्रारंभ तक बढ़ाकर 58,656 डॉलर किया जाएगा।

कार्यवाहक श्रम मंत्री जूली सू ने एक बयान में कहा, ‘‘अक्सर, कम वेतन पाने वाले कर्मचारी अपने समकक्षों के समान ही काम कर रहे हैं, लेकिन बिना किसी अतिरिक्त वेतन के अपने परिवार से दूर अधिक समय बिता रहे हैं। यह अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने कहा कि प्रशासन सीमा बढ़ाने के अपने वादे पर काम कर रहा है।

First Published : April 24, 2024 | 9:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)