अंतरराष्ट्रीय

वेंस ने एआई के ‘अत्यधिक विनियमन’ का विरोध किया

ट्रंप प्रशासन इस बात को लेकर परेशान है कि कुछ विदेशी सरकारें अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर ‘शिकंजा कसने’ पर विचार कर रही हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 11, 2025 | 11:19 PM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को विश्व के नेताओं और तकनीकी उद्योग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस उद्योग में ‘अत्यधिक विनियमन’ तेजी से बढ़ते इस उद्योग को समाप्त कर देगा।

वेंस ने एआई पर पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन में कहा कि ट्रंप प्रशासन ‘यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका में विकसित एआई प्रणालियां वैचारिक पूर्वग्रह से मुक्त हों’ और अमेरिका ‘अपने नागरिकों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को कभी प्रतिबंधित नहीं करेगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन इस बात को लेकर परेशान है कि कुछ विदेशी सरकारें अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर ‘शिकंजा कसने’ पर विचार कर रही हैं। वेंस ने कहा, ‘अब इस समय हम एक नई औद्योगिक क्रांति की असाधारण संभावना का सामना कर रहे हैं, जो भाप इंजन के आविष्कार के बराबर है।’ उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते एआई उद्योग के ‘अत्यधिक विनियमन’ के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे इस ‘परिवर्तनकारी उद्योग’ के खत्म होने की आशंका है।

वेंस के संबोधन से कृत्रिम मेधा के प्रति यूरोप के नियामक दृष्टिकोण को चुनौती मिलने की उम्मीद है। दुनियाभर में एआई की ताकत को लेकर उत्साह और चिंता दोनों के बीच, यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस बात पर जोर दिया कि, ‘एआई को लोगों के विश्वास की आवश्यकता है और इसे सुरक्षित बनाया जाना चाहिए।’

उन्होंने यूरोपीय संघ के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया, जिनका उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि 27 देशों के समूह में एआई अधिनियम को कैसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा, ‘साथ ही, मैं जानती हूं कि हमें इसे सुगम बनाना होगा और लालफीताशाही को कम करना होगा और हम ऐसा करेंगे।’ भाषा

First Published : February 11, 2025 | 11:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)