संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस (UN Secretary General) रविवार को चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे।
अपनी यात्रा के दौरान गुतारेस प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ सहित देश के नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और शांति प्रक्रिया, सतत विकास तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सऊद ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पहुंचने पर यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। गुतारेस को नेपाली सेना द्वारा सलामी दी गई।
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पद संभालने के बाद पहली बार नेपाल का दौरा कर रहे गुतारेस नेपाली अधिकारियों के साथ शांति प्रक्रिया, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मामलों पर चर्चा करेंगे।