ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। शुक्रवार को आए नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए आवश्यक 326 सीटों पर जीत हासिल कर ली। इसी के साथ पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में वापसी की है।
लेबर पार्टी के नेता कियर स्टार्मर ने कहा कि इस तरह का जनादेश एक बड़ी जिम्मेदारी का भी अहसास दिलाता है। निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए स्टार्मर को बधाई दी।
सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं। इन चुनावों में भारतीय मूल के भी लगभग 26 सांसद जीत कर संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में पहुंचे हैं।
स्टार्मर ने जीत के बाद यहां अपने संबोधन में कहा, ‘ऐसा जनादेश एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास दिलाता है। हमारा काम इस देश को एक साथ रखने वाले विचारों को नवीनीकृत करने से कम नहीं है। आप जो भी हों, जीवन में जहां भी शुरुआत करें, नियमों का पालन करें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के साथ ही पारस्परिक विकास एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक तथा रचनात्मक सहयोग की उम्मीद जताई।
मोदी ने इसके साथ ही सुनक के नेतृत्व की सराहना की और अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनके सक्रिय योगदान के प्रति आभार जताया।