अंतरराष्ट्रीय

Turkey elections 2023: एर्दोआन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव फिर से जीता, लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए

Published by
भाषा   
Last Updated- May 29, 2023 | 10:43 AM IST

तुर्किये के मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Erdogan)रविवार को फिर से इस पद के चुनाव में विजयी रहे। इसी के साथ यह तय हो गया है कि एर्दोआन का निरंकुश शासन ऐसे समय में जारी रहेगा जब देश अत्यधिक महंगाई और कई शहरों को प्रभावित करने वाले भूकंप के प्रभाव से जूझ रहा है।

इस तीसरे कार्यकाल में एर्दोआन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होंगे तथा इस चुनाव के परिणामों का असर राजधानी अंकारा के बाहर भी महसूस किया जाएगा। तुर्किये यूरोप और एशिया दोनों के लिए अहम है और यह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कुल 99 फीसदी से अधिक मतपेटियों के खुलने के बाद विभिन्न प्रतिस्पर्धी समाचार एजेंसी ने अनौपचारिक परिणामों में बताया कि एर्दोआन को 52 फीसदी मत मिले,जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल केलिचडारोहलू को 48 फीसदी वोट मिले।

First Published : May 29, 2023 | 10:43 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)