facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Oil Prices: सऊदी अरब बना रहा नया प्लान, सफल हुआ तो तेल की कीमतें गिरेंगी धड़ाम

तेल से चलने वाले पावर प्लांट्स को सोलर और रिन्यूएबल से बदलने की तैयारी, निर्यात बढ़ेगा और वैश्विक बाजार में दाम पर दबाव आएगा।

Last Updated- August 14, 2025 | 1:05 PM IST
crude oil

तेल बाजार में एक दिलचस्प बदलाव हो रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक सऊदी अरब अब अपनी बिजली जरूरतें पूरी करने के लिए तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा (Renewables) की ओर बढ़ रहा है, जिससे घरेलू तेल खपत घटेगी और निर्यात बढ़ेगा। पहले, सऊदी अरब में गर्मियों की तेज गर्मी में बिजली बनाने के लिए बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल और फ्यूल ऑयल जलाया जाता था। देश की करीब 25-30% तेल खपत सिर्फ पावर प्लांट्स में होती थी। अब सरकार ने 2030 तक 130 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा लगाने का लक्ष्य रखा है, जो भारत में मौजूदा सोलर पावर क्षमता के बराबर है। अगर यह योजना सफल होती है तो आने वाले पांच सालों में दुनिया में तेल की मांग में सबसे बड़ी गिरावट यहीं से आ सकती है।

पिछली धीमी रफ्तार, अब तेज़ प्रगति

सऊदी अरब में बड़े प्रोजेक्ट्स के पूरे होने को लेकर अक्सर संदेह रहा है, क्योंकि कई मेगा प्रोजेक्ट अधूरे हैं। लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा में अब तेजी से काम हो रहा है। 2024 से अब तक ACWA Power, जो देश की सबसे बड़ी बिजली और पानी कंपनी है, ने 4.9 गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट शुरू किए हैं और अगले साल के अंत तक इतना ही और जोड़ने का लक्ष्य है। हाल ही में कंपनी ने 15 गीगावॉट के नए प्रोजेक्ट के लिए भी सौदे किए हैं, जो 2028 तक पूरे होंगे। ACWA का लक्ष्य है कि 2030 तक 78 गीगावॉट क्षमता हासिल की जाए। यह उतनी बिजली है जितनी सऊदी ने पिछले साल तेल से बनाई थी।

तेल बाजार पर असर

सऊदी अरामको के प्रमुख अमीन नासर के अनुसार, अगर घरेलू बिजली उत्पादन से तेल हटा दिया जाए तो उतना ही फायदा होगा जितना नए कुएं खोदने से होता है। इसका मतलब है कि ज्यादा तेल निर्यात के लिए उपलब्ध होगा। सऊदी अरब की ग्रिड में जितना तेल इस्तेमाल होता है, उतना भारत के सभी वाहन (कार और स्कूटर) मिलकर भी नहीं जलाते। अगर 2030 तक यह खपत खत्म हो गई, तो वैश्विक तेल बाजार में सप्लाई का दबाव और बढ़ सकता है और कीमतों पर असर पड़ेगा। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - August 14, 2025 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट