अंतरराष्ट्रीय

रूस का दावा, यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के लिए किया ड्रोन से हमला

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 03, 2023 | 7:44 PM IST

रूसी अधिकारियों ने बुधवार को यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर रात को दो ड्रोन से हमला किया गया। हमले के बाद, रूसी संसद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के आवास पर मिसाइल हमले को तैयार रहने को कहा है।

रूस ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। रूसी राष्ट्रपति की प्रेस सेवा के एक बयान में कहा गया है, “मॉस्को क्रेमलिन पर ड्रोन हमले को अंजाम देने के कीव के प्रयास का जवाब देने के लिए तैयार है, जब भी और जहां भी वह उचित होगा, उन पर भी ड्रोन हमला किया जा सकता है।”

क्रेमलिन ने ड्रोन हमले को “आतंकवाद की सोची समझी साजिश और रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश कहा है।” यह हमला विजय दिवस और 9 मई की परेड से ठीक पहले हुआ है, इस कार्यक्रम में विदेशी मेहमान शामिल होंगे।

दावों पर यकीन करें तो रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की कोशिश अब तक कई बार की जा चुकी है। पुतिन की हत्या की कोशिश अभी तक 5 बार की जा चुकी है। इन पांच में बुधवार को की गई हत्या की कोशिश शामिल नहीं है।

First Published : May 3, 2023 | 7:44 PM IST