Representative Image
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने रविवार देर रात 2024 की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा। आयोवा के लीडऑफ कॉकस में मतदान शुरू होने से लगभग दो महीने पहले उन्होंने यह घोषणा की।
दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर स्कॉट ने ट्रे गौडी के साथ टीवी कार्यक्रम ‘संडे नाइट इन अमेरिका’ में चकित करने वाली यह घोषणा की।
‘एपी’ से बातचीत में स्कॉट के प्रचार अभियान के प्रवक्ता नाथन ब्रांड ने इस खबर की पुष्टि की।