अंतरराष्ट्रीय

Ratan Tata Building: टाटा ग्रुप और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय साथ मिलकर रतन टाटा के सम्मान में बनाएंगे ऐतिहासिक इमारत

एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘...समरविले कॉलेज के साथ यह साझेदारी टाटा के मूल्यों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। उनके नाम पर बनी इमारत भारत के लिए जरूरी शोध का केंद्र होगी।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- October 22, 2024 | 6:34 AM IST

Ratan Tata Building: टाटा समूह (Tata Group) और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) के समरविले कॉलेज (Somerville College) ने दिवंगत रतन टाटा के सम्मान में एक ऐतिहासिक इमारत के निर्माण के लिए सोमवार को सहयोग की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस इमारत का नाम रतन टाटा बिल्डिंग होगा।

निर्माण 2025 की शुरुआत यानी फरवरी-मार्च में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नये ‘रैडक्लिफ ऑब्जर्वेटरी क्वार्टर’ के केंद्र में शुरू होगा। बयान के अनुसार, परमार्थ और मानवता की भलाई के लिए काम करने वाले टाटा के सम्मान में नई इमारत का नाम रखने का निर्णय कुछ समय पहले किया गया था।

उनके निधन पर भारत और दुनिया भर में जिस रूप से संवेदना जतायी गयी, यह कदम उन्हें श्रद्धांजलि देने को और भी अधिक महत्वपूर्ण बनाता है।

Also read: सार्वजनिक उपक्रमों से मिल सकता है ₹65,000 करोड़ का लाभांश, टूटेगा अब तक का रिकॉर्ड

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘…समरविले कॉलेज के साथ यह साझेदारी टाटा के मूल्यों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। उनके नाम पर बनी इमारत भारत के लिए जरूरी शोध का केंद्र होगी।’’

समरविले कॉलेज के प्रधानाचार्य बैरोनेस रॉयल ने कहा, ‘‘यह इमारत पिछले दशक में कई बातचीत, आशाओं और सपनों तथा टाटा के साथ हमारे लंबे सहयोग का फल है।’’ इमारत में नए सेमिनार कक्ष और कार्यालय होंगे। साथ ही साझा अध्ययन के लिए स्थान, स्वागत कक्ष और आने वाले शिक्षाविदों के लिए आवास भी होंगे।

First Published : October 22, 2024 | 6:34 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)