अंतरराष्ट्रीय

गलवान लड़ाई के बाद पहली बार चीनी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, कही ये बात

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 27, 2023 | 10:47 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू को बताया कि भारत-चीन संबंधों का विकास सीमा पर शांति की व्यापकता पर आधारित है और सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार हल किया जाना चाहिए। सिंह ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तीन साल से चल रहे सीमा विवाद के बीच ली के साथ द्विपक्षीय बैठक में यह बात कही। शुक्रवार को भारत द्वारा आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए ली के नई दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वार्ता हुई। एक बयान में, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में “स्पष्ट” चर्चा की।

मंत्रालय ने कहा, “रक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से बताया कि भारत और चीन के बीच संबंधों का विकास सीमाओं पर शांति और शांति के प्रसार पर आधारित है,” मंत्रालय ने आगे कहा, “उन्होंने कहा कि एलएसी पर सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रतिबद्धताओं के अनुसार हल करने की आवश्यकता है।”

बताया गया कि राजनाथ सिंह ने दोहराया कि मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को “मिटा” दिया है और सीमा पर पीछे हटना तार्किक रूप से सीमा पर तनाव को कम करने के बाद हो पाएगा। तीन साल पहले पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध शुरू होने के बाद ली की भारत यात्रा किसी चीनी रक्षा मंत्री की भारत की पहली यात्रा है। पूर्वी लद्दाख में तीन साल से चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए भारत और चीन की सेनाओं के बीच 18वें दौर की सैन्य वार्ता के कुछ दिनों बाद दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच यह बैठक हुई। 23 अप्रैल को कोर कमांडर वार्ता में, दोनों पक्षों ने निकट संपर्क में रहने और पूर्वी लद्दाख में शेष मुद्दों पर जल्द से जल्द पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने पर सहमति व्यक्त की थी।

हालांकि, तीन साल से चल रहे विवाद को समाप्त करने को लेकर किसी भी तरह के कदम उठाने को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया था। भारत का कहना है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते। गोवा में SCO सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीनी विदेश मंत्री किन गैंग भी अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं। बैठक 4 और 5 मई को होनी है।

भारत ग्रुपिंग की अध्यक्षता में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान को छोड़कर चीन, रूस और SCO के अन्य सदस्य देशों के रक्षा मंत्री दिल्ली में बैठक में भाग ले रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ वर्चुअल मोड से मीटिंग में भाग लेंगे।

First Published : April 27, 2023 | 10:41 PM IST