Russian President Vladimir Putin and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy
Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रंप ने यह घोषणा व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद की, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्ति पर चर्चा हुई।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि उन्होंने जेलेंस्की और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन और नाटो के महासचिव मार्क रूटे से बहुत अच्छी बैठकें कीं।
उन्होंने कहा, “बैठकों के बाद मैंने राष्ट्रपति पुतिन से बात की और जेलेंस्की के साथ उनकी मुलाकात की तैयारियां शुरू कीं। इस बैठक के बाद त्रिपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें दोनों राष्ट्राध्यक्ष और मैं शामिल होंगे।”
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटियां भी यूरोपीय देशों के सहयोग से और अमेरिका के समन्वय में तय करने की बात की।
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने बताया कि ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत की थी, जब वे यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक में मौजूद थे। रूटे के मुताबिक, इस बातचीत में पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि अब यह तय किया जाएगा कि बैठक कहां होगी और यह त्रिपक्षीय वार्ता से पहले होगी।
हालांकि, क्रेमलिन ने इस दावे पर अलग रुख अपनाया। रूसी एजेंसी तास के हवाले से कहा गया कि ट्रंप और पुतिन ने रूस-यूक्रेन वार्ता जारी रखने पर चर्चा की थी, लेकिन किसी बैठक की प्रतिबद्धता नहीं दी गई। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने सीधी वार्ता को आगे बढ़ाने और उच्च स्तर पर ले जाने की संभावना पर बात की।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर कहा था कि वे पुतिन और जेलेंस्की के बीच आमने-सामने बैठक की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इस बैठक का उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के विकल्प तलाशना है, जो अब चौथे साल में प्रवेश कर चुका है।
इससे पहले, 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी। उसी के बाद से शांति वार्ता को लेकर कोशिशें तेज हुई हैं।
व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का स्वागत करने के बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि युद्ध खत्म होने की संभावना “अच्छी” है। उन्होंने इसे हल करने वाला “सबसे आसान” युद्ध बताया।
ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह युद्ध कब खत्म होगा, लेकिन इसे खत्म करना जरूरी है। जेलेंस्की इसे खत्म करना चाहते हैं, पुतिन भी। मैंने पहले छह युद्ध समाप्त किए हैं और मुझे लगता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध सबसे आसान है। मैं भारत-पाक युद्ध भी खत्म कर चुका हूं। मुझे यकीन है कि हम इसे समाप्त करेंगे।”
जेलेंस्की ने भी त्रिपक्षीय शांति वार्ता के लिए सहमति जताई और कहा, “हमें बिना शर्त मिलकर युद्ध समाप्ति की दिशा पर सोचने की जरूरत है।”
व्हाइट हाउस की बैठक के बाद ट्रंप ने पुतिन को फोन कर जेलेंस्की से आमने-सामने मुलाकात की संभावना पर चर्चा की। रूसी मीडिया के अनुसार दोनों नेताओं ने लगभग 40 मिनट तक बातचीत की।
व्हाइट हाउस से बाहर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों का मानचित्र दिखाकर लंबी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस मानचित्र में क्षेत्र का प्रतिशत सही नहीं है और यह महत्वपूर्ण है।
15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन ने अलास्का में करीब तीन घंटे की वार्ता की थी। दोनों नेताओं ने इसे “उत्पादक” बताया, लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ। पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप 2022 में राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध शुरू नहीं होता और उन्होंने भविष्य में ट्रंप को मॉस्को आमंत्रित भी किया।