अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन युद्ध पर PM मोदी ने साफ किया भारत का रुख, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की टेलीफोन पर बात

बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को रूस में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी

Published by
भाषा   
Last Updated- June 30, 2023 | 11:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा के साथ ही यूक्रेन के साथ जारी युद्ध पर बातचीत व कूटनीति का रास्ता अख्तियार करने का एक बार फिर आह्वान किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में यह जानकारी दी। PMO ने कहा, ‘उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’

बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को रूस में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति का रास्ता अख्तियार करने का अपना आह्वान दोहराया।

Also read: France Protests: फ्रांस में ‘युद्ध’ जैसी स्थिति! दंगाइयों ने फूंका पूरा बस डिपो, सैकड़ो वाहनों को किया आग के हवाले

दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

First Published : June 30, 2023 | 8:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)