Photo: X/@narendramodi
PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त के आसपास जापान और चीन की यात्रा पर जा सकते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बुधवार को इस मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी जापान जाएंगे, जहां वे अपने जापानी समकक्ष के साथ वार्षिक शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।
जापान की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन जाने की संभावना है।
यदि यह चीन यात्रा होती है, तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2020 में गलवान में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सैन्य संघर्ष के बाद पहली चीन यात्रा होगी। दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात कज़ान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी, जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई थी। SCO शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित जापान और चीन यात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जून में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के चिंगदाओ (Qingdao) में आयोजित SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया था। हालांकि, उन्होंने उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था, जिससे आतंकवाद को लेकर भारत की सख्त नीति कुछ हद तक नरम पड़ सकती थी—विशेष रूप से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। सदस्य देशों के बीच आतंकवाद पर सहमति नहीं बन पाने के कारण SCO की ओर से कोई संयुक्त बयान जारी नहीं किया गया।
(PTI इनपुट के साथ)