अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस में हमलों की धमकी के बाद अफरातफरी, तीन हवाई अड्डों को कराया गया खाली

पिछले सप्ताह एरास में एक संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथी द्वारा एक स्कूली अध्यापक पर हमला किये जाने के बाद देश में सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 18, 2023 | 6:22 PM IST

फ्रांस (France) के ल्योन, टूलूज और लिली शहरों में सुरक्षा कारणों से बुधवार को तीन हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फ्रांस के शहरों ल्योन, टूलूज और लिली में हवाई अड्डों पर हमलों की ईमेल के जरिये सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि हालांकि यह सूचना फर्जी पाई गई और जनता को याद दिलाया गया कि झूठी सूचना देने पर जेल और भारी जुर्माना हो सकता है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि लावारिस सामान मिलने के कारण नीस के रिवेरा शहर में हवाई अड्डे पर परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

देश में सरकार ने सतर्कता बढ़ाई

पुलिस ने बताया कि ऐसी ही सूचना मिलने पर लौवरे संग्रहालय और वर्साय पैलेस को शनिवार को खाली करा लिया गया था और शाही महल को मंगलवार को फिर से खाली कराया गया था।

पिछले सप्ताह एरास में एक संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथी द्वारा एक स्कूली अध्यापक पर हमला किये जाने के बाद देश में सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है।

First Published : October 18, 2023 | 6:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)