अंतरराष्ट्रीय

Adani Group की बिजली आपूर्ति क्षमता पर संदेह नहींः बांग्लादेश

Published by
भाषा
Last Updated- February 07, 2023 | 12:10 PM IST

बांग्लादेश ने सोमवार को कहा कि झारखंड स्थित एक बिजली संयंत्र से बिजली आपूर्ति कर पाने की अदाणी समूह की क्षमता को लेकर वह चिंतित नहीं है। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार तौफीक-ए-इलाही चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति के बारे में अदाणी समूह के साथ हुई बातचीत निजी है और इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ सम्मेलन में शिरकत करने आए चौधरी ने कहा, ‘अदाणी पावर के इस संयंत्र से बिजली समय पर आएगी। गर्मियों के दौरान मांग बढ़ने का समय आ रहा है और ऐसे में अदाणी पावर से मिलने वाली 600 मेगावाट बिजली काफी मददगार होगी।’

उन्होंने कहा कि अदाणी पावर का झारखंड के गोड्डा में ताप-विद्युत संयंत्र पहले से स्थापित है लिहाजा चिंतित होने का कोई कारण नहीं है। ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश तक बिजली पारेषण लाइन के पूरी नहीं होने से अदाणी पावर आपूर्ति नहीं कर पाएगी।

यह भी पढ़ें: Hindenburg के भंवर से निकले Adani Group के शेयर ! अदाणी एंटरप्राइजेज 15 फीसदी तक चढ़ा

इस बीच बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDP) की तरफ से बिजली खरीद पर रियायत देने की मांग भी रखी गई है। अदाणी पावर की एक इकाई ने वर्ष 2018 में BPDP के साथ 1,496 मेगावॉट बिजली की खरीद का समझौता किया था। इस समझौते को कार्यरूप देने के लिए गोड्डा में 800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां लगाई जा रही हैं।

First Published : February 7, 2023 | 12:10 PM IST