facebookmetapixel
PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्ट

भारत, ब्रिटेन के बीच FTA पर बुधवार से अगले दौर की वार्ता

भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो साल पहले जनवरी, 2022 में एफटीए पर चर्चा शुरू हुई थी।

Last Updated- January 09, 2024 | 11:08 PM IST
भारत-यूके रिश्तों में अहम प्रवासन, निर्यात, Higher exports and migration marked post-Covid UK ties with India

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से संबंधित मुद्दों पर बुधवार से शुरू होने वाली अगले दौर की वार्ता में चर्चा होगी जिसमें बातचीत का दौर संपन्न करने पर जोर रहेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत एक व्यापक और महत्वाकांक्षी FTA की दिशा में बातचीत जारी रखेंगे। 14वें दौर की वार्ता यहां बुधवार से होगी।’’ प्रस्तावित समझौते पर दोनों पक्ष के बीच 13वें दौर की बातचीत पिछले साल 18 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच हुई थी। नए दौर की वार्ता वस्तुओं, सेवाओं और निवेश के क्षेत्रों में जटिल मुद्दों पर केंद्रित होंगी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, व्हिस्की पर शुल्क में कटौती और पेशेवरों की सुगम आवाजाही जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

FTA के अलावा दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर भी बातचीत आगे बढ़ रही है। भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो साल पहले जनवरी, 2022 में एफटीए पर चर्चा शुरू हुई थी। प्रस्तावित समझौते में 26 अध्याय हैं जिनमें सामान, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं।

भारत सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों के अपने कुशल पेशेवरों को अधिक पहुंच देने की ब्रिटेन से मांग कर रहा है। इसके अलावा शून्य सीमा शुल्क पर कई वस्तुओं के लिए बाजार पहुंच की भी मांग कर रहा है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 20.36 अरब डॉलर हो गया जबकि 2021-22 में यह 17.5 अरब डॉलर रहा था।

First Published - January 9, 2024 | 7:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट