अंतरराष्ट्रीय

ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गई

ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी आग से सभी उड़ानें ठप कर दी गई हैं और दमकल व वायुसेना की संयुक्त टीमें आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- October 18, 2025 | 5:48 PM IST

शनिवार को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्गो टर्मिनल में अचानक भीषण आग लग गई। दोपहर करीब 2:15 बजे गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में, जहां आयातित सामान रखा जाता है, आग की लपटें उठने लगीं। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें तुरंत रोक दी गईं।

आग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड, बांग्लादेश वायुसेना की फायर यूनिट और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। फायर सर्विस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जसीम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए शुरुआत में नौ दमकल गाड़ियां भेजी गईं, और बाद में 15 और यूनिट्स मौके पर रवाना की गईं। बांग्लादेश नौसेना भी आग बुझाने की कोशिशों में शामिल हो गई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, सिविल एविएशन अथॉरिटी, फायर सर्विस और वायुसेना की दो यूनिट्स मिलकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक एसएम रागिब समद ने पुष्टि की कि आग कार्गो क्षेत्र में लगी है और इसे नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग की वजह से उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। बिमान बांग्लादेश के प्रवक्ता कौसर महमूद ने कहा कि आग बुझाने के लिए टीमें पूरी ताकत से काम कर रही हैं।

फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

First Published : October 18, 2025 | 5:45 PM IST