अंतरराष्ट्रीय

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव मिलने का किया दावा

बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 10, 2023 | 12:57 PM IST

इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज यानी 10 अक्टूबर को चौथा दिन है। जंग लगातार जारी है। इस जंग में करीब 900 से ज्यादा इजराइल के लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं, 2,600 लोग घायल है। इस बीच, इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है और हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा सीमा पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इजराइल के हवाई हमलों का लेटेस्ट दौर तब आया जब हमास ने हर बार इजरायल द्वारा बिना किसी चेतावनी के फिलिस्तीनी घर पर बमबारी करने पर एक इजरायली बंदी को फांसी देने की धमकी दी।

गाजा पट्टी पर इजराइल ने की नाकाबंदी

इजरायली सेना ने भी अभूतपूर्व 300,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया और गाजा पट्टी पर नाकाबंदी लगा दी, जिससे यह आशंका पैदा हो गई कि उसने दशकों में सबसे साहसी और घातक हमास हमले के जवाब में जमीनी हमले की योजना बनाई है।

सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है हालांकि घुसपैठ अभी भी संभव हो सकती है।

बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है।

First Published : October 10, 2023 | 12:51 PM IST