Released Palestinian prisoner Khalil Zamareh kisses his mother as he is received by his family outside his house near Hebron
हमास के साथ युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल द्वारा रिहा किए गए 36 से अधिक फलस्तीनी कैदी वेस्ट बैंक पहुंचे, जहां उनका नायक की तरह स्वागत किया गया। मध्य रामल्लाह में सैकड़ों लोगों ने भूरे रंग की कैदी की पोशाक पहने हुए 39 युवाओं का स्वागत किया।
भीड़ ने पुरुषों को अपने कंधों पर उठा लिया। कई लोगों ने विजय चिह्न दिखाए। उन्होंने हमास के हरे झंडे पकड़ रखे थे। हमास द्वारा गाजा पट्टी में बंधक बनाकर रखे गए 17 लोगों को छोड़ने के बाद इजराइल में फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
युद्ध विराम समझौते के तहत अदला-बदली के दूसरे दौर के तहत इन बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया है। चार दिवसीय युद्ध विराम की अवधि सोमवार को समाप्त होगी।