अंतरराष्ट्रीय

ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी…नेतन्याहू ने दी चेतावनी

ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी, जिसके कारण इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों का आश्रय लेने के मजबूर होना पड़ा, वहीं ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 02, 2024 | 8:20 AM IST

Israel vs Iran: इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों का जिक्र करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सुरक्षा कैबिनेट बैठक की शुरुआत में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि जो भी उनके देश पर हमला करेगा, हम जवाबी हमला करेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

उन्होंने लिखा। “इज़राइल के नागरिकों अपने बयान के शुरुआत में मैं जाफ़ा में घृणित आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। जैसा कि मिसाइल हमले में हुआ था, इस आतंकवादी हमले के पीछे एक जानलेवा हाथ भी है और यह तेहरान से आया है। ”

उन्होंने कहा, “आज शाम, ईरान ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। तेहरान में शासन अपनी रक्षा करने और अपने दुश्मनों से कीमत वसूलने के हमारे दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। सिनवार और डेइफ ने इसे नहीं समझा; न ही नसरल्ला और न ही मोहसिन ने। जाहिर है, तेहरान में भी ऐसे लोग हैं जो इसे नहीं समझते हैं। हम उस नियम पर कायम रहेंगे जो हमने निर्धारित किया है…जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर जवानी हमला करेंगे।”

ईरान ने इजराइल पर दागी कई मिसाइलें

ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागी, जिसके कारण इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों का आश्रय लेने के मजबूर होना पड़ा, वहीं ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा। मंगलवार देर रात तक इस हमले के कारण जान माल की क्षति के बारे में फौरन कोई जानकारी नहीं मिली है।

इजराइल ने कहा कहा कि उसने कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि उसका प्रहार करने वाला तंत्र इजराइली रक्षा प्रणाली की सहायता करेगा।

ईरान ने कहा कि उसकी अधिकतर मिसाइलों ने अपने निशानों को सटीक प्रहार किया हैं ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवोलूश्यनरी गार्ड ने कहा कि उसने इजराइल के विरूद्ध जो मिसाइलें दागीं, उनमें 90 प्रतिशत निशाने पर सटीक लगी हैं।

ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि मिसाइल हमलों ने वायु एवं रडार ठिकानों के साथ साथ सुरक्षा तंत्र को निशाना बनाया जहां हमास एवं हिजबुल्ला के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हत्या की योजना बनायी गयी थी।

First Published : October 2, 2024 | 8:15 AM IST