अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कंपनियों के लिए फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब कंपनियों को तिमाही (हर तीन महीने) की बजाय हर छह महीने में अपने फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करने चाहिए।
सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इसकी मंजूरी देता है तो इससे कंपनियों का पैसा बचेगा और मैनेजर अपने बिजनेस को बेहतर ढंग से चलाने पर ध्यान दे पाएंगे।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “अगर SEC मंजूरी दे देता है तो कंपनियों को अब तिमाही आधार पर रिपोर्ट देने की मजबूरी नहीं रहेगी। इसके बजाय उन्हें 6 महीने में एक बार रिपोर्ट पेश करनी होगी। इससे पैसा बचेगा और कंपनियों के मैनेजर अपने काम पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। क्या आपने सुना है कि चीन 50 से 100 साल की नजरिये से कंपनियों को चलाता है, जबकि हम तिमाही सोच में फंसे रहते हैं? यह ठीक नहीं है!”