अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप का बड़ा प्रस्ताव: अब कंपनियां तिमाही की जगह छमाही रिजल्ट की घोषणा करें, इससे पैसा बचेगा

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियां तिमाही के बजाय छमाही रिपोर्ट दें, इससे पैसा बचेगा और मैनेजर बिजनेस चलाने पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2025 | 6:50 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कंपनियों के लिए फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब कंपनियों को तिमाही (हर तीन महीने) की बजाय हर छह महीने में अपने फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करने चाहिए।

सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इसकी मंजूरी देता है तो इससे कंपनियों का पैसा बचेगा और मैनेजर अपने बिजनेस को बेहतर ढंग से चलाने पर ध्यान दे पाएंगे।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “अगर SEC मंजूरी दे देता है तो कंपनियों को अब तिमाही आधार पर रिपोर्ट देने की मजबूरी नहीं रहेगी। इसके बजाय उन्हें 6 महीने में एक बार रिपोर्ट पेश करनी होगी। इससे पैसा बचेगा और कंपनियों के मैनेजर अपने काम पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। क्या आपने सुना है कि चीन 50 से 100 साल की नजरिये से कंपनियों को चलाता है, जबकि हम तिमाही सोच में फंसे रहते हैं? यह ठीक नहीं है!”

First Published : September 15, 2025 | 6:42 PM IST