अंतरराष्ट्रीय

Donald Trump पर रैली में हुआ हमला, कान पर लगी गोली; फायरिंग का वीडियो जारी

इस हमले में रिपब्लिकन उम्मीदवार Donald Trump बाल-बाल बच गए। गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई, जिससे उनके चेहरे पर खून दिखाई दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 14, 2024 | 9:01 AM IST

US Presidential Elections 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर शनिवार (13 जुलाई) को एक जानलेवा हमला हुआ। पेंसिल्वेनिया के बटलर में आयोजित रैली के दौरान उन पर गोली चलाई गई। मंच पर भाषण देते समय गोली की आवाज सुनते ही ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत हरकत में आए और ट्रम्प को सुरक्षा कवच में ले लिया।

इस हमले में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प बाल-बाल बच गए। गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई, जिससे उनके चेहरे पर खून दिखाई दिया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत सुरक्षित तरीके से मंच से नीचे उतार लिया।

देखें घटना की वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पहली गोली चली, ट्रम्प ने ‘ओह’ कहा और अपने कान को पकड़ लिया इसके बाद दो और गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद ट्रम्प तुरंत नीचे झुक गए। हमले के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि गोली उनके कान के आर-पार हो गई है। उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। जब वे वापस उठे और अपनी मुट्ठी बांधी, तो भीड़ ने जोश में नारे लगाए। कुछ ही देर बाद उनका काफिला कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गया।

हमलावर मारा गया

ट्रंप पर गोली चलाने वाला मारा गया। बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए. गोल्डिंगर ने बताया कि हमलावर को गोली मार दी गई है। चुनावी रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति भी शायद मारा गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की जांच संभावित हत्या के प्रयास के रूप में की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि गोलियां सुरक्षा घेरे के बाहर से चलाई गई थीं।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रम्प के जाने के बाद पुलिस ने तुरंत मैदान खाली करवा दिया। वहीं, सोशल मीडिया कंपनी एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान: अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर प्रेस ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हमें एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए। बाइडेन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ट्रम्प इस समय डॉक्टरों के साथ हैं, इसलिए बात नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि वे शाम को फिर से प्रयास करेंगे।

सोशल मीडिया पोस्ट में बाइडेन ने कहा कि उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में फायरिंग के बारे में जानकारी मिली है। वे यह जानकर राहत महसूस कर रहे हैं कि ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति ठीक है। बाइडेन ने कहा कि वे इस घटना की और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं और ट्रम्प, उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी जिल सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं, जिन्होंने ट्रम्प को सुरक्षित जगह पहुंचाया।

पीएम मोदी ने घटना की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प पर हमले की निंद करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।”

First Published : July 14, 2024 | 8:37 AM IST