टीके पर बौद्धिक संपदा में छूट को लेकर चर्चा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:26 AM IST

अमेरिकी व्यापार मंत्री (यूएसटीआर) कैथरिन ताई ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े कारोबारी पहलुओं (ट्रिप्स) से जुड़े समझौते के कुछ प्रावधानों में छूट को लेकर कोविड-19 टीके के निर्माताओं के साथ चर्चा की है।  
यूएसटीआर के प्रवक्ता ने आज ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा, ‘आज ताई ने टीका उत्पादन से जुड़े हिस्सेदारों के साथ और वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी मसलों पर बातचीत जारी रखी। उन्होंने फाइजर और एस्ट्राजेनेका के अधिकारियों के साथ टीके के वैश्विक उत्पादन बढ़ाने और ट्रिप्स से प्रस्तावित छूट संबंधी मसलों पर वर्चुअल बातचीत की।
ताई ने वैश्विक महामारी के खिलाफ प्रतिक्रिया देने में डब्ल्यूटीओ के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया, जिससे टीके के वैश्विक उत्पादन और वितरण में खाईं को कम किया जा सके।’ यह प्रगति ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वह जरूरत पडऩे पर भारत की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं। रविवार को अमेेरिका ने कहा था कि वह कोविड-19 टीका, वेंटिलेटर, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, ऑक्सीजन उत्पादन और संबंधित चीजों के लिए कच्चा माल तत्काल मुहैया कराएगा, जिससे संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने में भारत को मदद मिल सके।

First Published : April 27, 2021 | 11:27 PM IST