अंतरराष्ट्रीय

Delhi Earthquake: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूंकप, उत्तर भारत समेत दिल्ली भी कांपी

पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 11, 2024 | 3:42 PM IST

Earthquake in Afghanistan: उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और यह इतना शक्तिशाली था कि पाकिस्तान के कई इलाकों में भी इसका तगड़ा असर दिखा।

डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता को मांपने वाले यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.4 थी जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म से 44 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था।

दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों ने महसूस किये झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के अनुसार, भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।

First Published : January 11, 2024 | 3:29 PM IST