वाणिज्य विभाग के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफडी) ने कोविड-19 हेल्पडेस्क बनाया है। यह भारत से होने वाले निर्यात व आयात की निगरानी करेगा और संबंधित हिस्सेदारों को कोविड-19 के कारण देश में हो रही समस्याओं का समाधान करेगा।
हेल्पडेस्क आयात व निर्यात लाइसेंस, दस्तावेज संबंधी मसलों, सीमा शुल्क मंजूरी में होने वाली देरी और संबंधित जटिलताओं के साथ अन्य मसलों पर नजर रखेगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार को समर्थन और उसमें आ रही समस्याओं के उचित समाधान के लिए डीजीएफटी ने कोविड-19 हेल्पडेस्क शुरू किया है।’ हेल्पडेस्क केंद्र सरकार व अन्य राज्यों और एजेंसियों से जुड़े व्यापार संबंधी समस्याओं की जानकारी एकत्र करेगा और उनके संभावित समाधान के लिए समन्वय स्थापित करेगा।
