ब्रिटिश संसद की एक शीर्ष समिति ने सरकार से देश में आव्रजन की सीमा निर्धारित किए जाने का अनुरोध किया है।
समिति का मानना है कि इन लोगों का देश के आर्थिक विकास में बहुत कम या नगण्य प्रभाव है।आव्रजकों से संबध्द सरकार के आर्थिक दावों को खारिज करते हुए रिपोर्ट में आव्रजन पर रोक लगाने के कंजरवेटिव पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाई गई है।
साथ ही ब्रिटेन में बसने वाले परिवार के सदस्यों की संख्या में कटौती की संभावनाओं का भी जिक्र किया गया है। समाचार पत्र टाइम्स डेली ऑफ ब्रिटेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक द हाउस ऑफ लार्ड्स कमेटी ने सरकार के इस दावे को खारिज किया है कि बड़ी संख्या में आव्रजकों के कारण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। समिति में दो पूर्व कंजरवेटिव चांसलर्स ऑफ द एक्सचेकर भी शामिल थे। इनकी दलील थी कि देश को आव्रजकों से कोई खासा लाभ नहीं होता है।
लार्ड वाकेहाम के हवाले से पत्र में लिखा है कि सरकार की यह दलील कि बड़े पैमाने पर आव्रजकों के कारण ब्रिटेन को खासा आर्थिक लाभ पहुंचा है समझ से परे है।