अंतरराष्ट्रीय

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के लिए महत्त्वपूर्ण चिप पर निर्यात नियंत्रण में ढील दे अमेरिका: चीन

चीन चाहता है कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच संभावित शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका AI के लिए अहम चिप पर निर्यात नियंत्रण में ढील दे।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 11, 2025 | 9:53 AM IST

चीन चाहता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच संभावित शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका एक व्यापार समझौते के हिस्से के रूप में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के लिए महत्त्वपूर्ण चिप पर निर्यात नियंत्रण में ढील दे। फाइनैंशियल टाइम्स ने रविवार को मामले से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि चीनी अधिकारियों ने वाशिंगटन में विशेषज्ञों को हाई-बैंडविड्थ मेमोरी चिप से निर्यात प्रतिबंध हटाने के बारे में अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। व्हाइट हाउस, विदेश विभाग और चीन के विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट पर टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।

एचबीएम चिप को बारीकी से परखते हैं निवेशक

डेटा-इंटेंसिव एआई कार्यों को तेजी से करने में मदद करने वाले एचबीएम चिप को निवेशक बारीकी से परखते हैं क्योंकि इनका उपयोग एआई ग्राफिक प्रोसेसर, विशेष रूप से एनवीडिया के साथ किया जाता है। अखबार ने कहा कि चीन की चिंता यह है कि अमेरिकी एचबीएम नियंत्रण के कारण हुआवेई जैसी चीनी कंपनियों की अपनी एआई चिप विकसित करने की क्षमता में बाधा आ रही है।

अमेरिकी प्रशासन ने चीन को उन्नत चिप निर्यात पर नियंत्रण लगा रखा है। इससे उसका उद्देश्य चीन की एआई और रक्षा विकास गतिविधियों को रोकना है। हालांकि इससे अमेरिकी कंपनियों की चीन से बढ़ती मांग पूरा करने की क्षमता प्रभावित हुई है, फिर भी यह अमेरिकी चिप निर्माताओं के लिए राजस्व का महत्त्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है।

First Published : August 11, 2025 | 9:53 AM IST