अंतरराष्ट्रीय

चीन कर रहा 1,000 मीटर से ज्यादा जमीन में छेद, कहा- इसबार नेचुरल गैस के लिए

यह प्रोजेक्ट ठीक उसी तरह है जैसे सीएनपीसी (CNPC ) ने मई में झिंजियांग में ड्रिलिंग शुरू की थी

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- July 21, 2023 | 3:47 PM IST

चीन ने नेचुरल गैस के अत्यधिक गहरे भंडार (ultra-deep reserves) की तलाश में इस साल दूसरी बार जमीन में 10,000 मीटर का छेद करना शुरू कर दिया है।

Xinhua News Agency की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नैशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (China National Petroleum Corp.) ने गुरुवार को सिचुआन प्रांत में शेंडी चुआंके 1 कुएं (Shendi Chuanke 1 Well ) की ड्रिलिंग शुरू की, जिसकी गहराई 10,520 मीटर (6.5 मील) है। यह प्रोजेक्ट ठीक उसी तरह है जैसे सीएनपीसी (CNPC ) ने मई में झिंजियांग में ड्रिलिंग शुरू की थी। CNPC द्वारा ड्रिल किए गए इस कुएं को उस समय चीन में अब तक का सबसे गहरा कुआं बताया गया।

बता दें कि चीन में उस समय बताया था कि वह जमीन में 1,000 मीटर गहरी ड्रिलिंग कर रहा है। चीन ने पहले वाले कुएं को एक्सपेरीमेंट बताया था।

चीन ने कहा था कि वह ड्रिलिंग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग करने और जमीन के इंटर्नल स्ट्रक्चर पर डेटा प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोजेक्ट के साथ, नेचुरल गैस के काफी गहरे रिजर्व यानी भंडार खोजने की कोशिश कर रहा है।

First Published : July 21, 2023 | 3:47 PM IST